ठाणे जिले में शुक्रवार को मिले 765 नए मरीज

  • 12 लोगों की हुई मौत

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी 700 से अधिक मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 765 नए मरीज तो 12 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो लाख 27 हजार 41 और मृतकों का आंकड़ा 5 हजार 660 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 213475 है और सिर्फ 7844 मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोरोना अस्पतालों में चल रहा है.   

गुरुवार को जहां जिले के कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सबसे अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज मिले थे. शुक्रवार को सबसे अधिक 207 कोरोना संक्रमित मरीज केडीएमसी क्षेत्र में पाए गए. जबकि दो लोगों की मौत एक दिन में दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 53 हजार 557 और मृतकों की संख्या 1055 तक पहुंच गई है. 

इसके पीछे-पीछे दूसरे क्रमांक पर ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र है. जहां पर शुक्रवार को 187 नए मरीज मिले और एक मरीज ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. इस तरह यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार 783 और मृतकों की संख्या 1225 के ऊपर पहुंच चुकी है. 

नवी मुंबई में सर्वाधिक चार मरीजों की हुई मौत 

नवी मुंबई महानगर पालिका की सिमा में 146 नए मरीज और सर्वाधिक 4 लोगों की मौत के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हजार 847 और मृतकों की संख्या 975 हो गई है.  मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में शुक्रवार 62 नए मरीज और एक की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार 012 और मृतकों की संख्या 756 हो गई है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 21 नए संक्रमित मरीज मिले है और कुल बाधितों की संख्या 6 हजार 250 और मृतकों की संख्या 345 हो गई है. इसी प्रकार उल्हासनगर महानगर पालिका की सीमा में 42 नए मरीज और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 753 और मृतकों की संख्या 353 तक जा पहुंची है. 

अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 11 नए मरीज और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 821 हो चुकी है. जबकि तीन मरीजों मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया है.  बदलापुर में एक दिन में 32 नए मरीज पाए गए हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 7 हजार 963 और मृतकों की संख्या 98 हो गई है. 

ठाणे ग्रामीण में फिर संक्रमितों का आंकड़ा 50 के पार 

शुक्रवार को एकबार फिर यहां पर मरीजों का प्रमाण बढ़ता दिखा और शुक्रवार को 57 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत 24 घंटे में दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार 055 और मृतकों संख्या 565 तक पहुंच गई है. जोकि जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.