schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • पिछले 24 घन्टे में 23 की हुई मौत

Loading

ठाणे. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने मानव जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. देर से ही सही, लेकिन अब कोरोना मरीज के ठीक होने का आंकड़ा तकरीबन 87 प्रतिशत तक जा पहुंचा है. आंकड़े साफ जाहिर कर रहे हैं कि कोरोना पूरी तरह से हार चुका है और ठाणेकर कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. ठाणे जिला प्रशासन द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल कोरोना मरीजों में से लगभग 87 प्रतिशत के करीब मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब 13 प्रतिशत मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

बहरहाल, ठाणे जिले में गुरुवार को मिले 859 नए मरीज, 23 की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख 04 हजार 513 और मृतक मरीजों की संख्या 5 हजार 181 हो गई है. ठाणे जिले के ठाणे महानगर पालिका की सीमा में सर्वाधिक 219 मरीज नए पाए गए और 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या 44 हजार 784 और मृतकों की संख्या एक हजार 120 हो गई है. 

इसी तरह कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में 135 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं और 6 मरीजों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हजार 630 और मृतकों की संख्या 982 हो चुकी है. 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 202 नए मरीज मिले हैं और 02 मरीजों के मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 43 हजार 081 और मृतकों की संख्या 868 हो चुकी है. 

एमबीएमसी में 5 की मौत 

मीरा-भाईंदर महानगर पालिका की सीमा में 110 मरीजों के साथ गुरुवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. यहां पर अब तक इस वैश्विक महामारी से 21 हजार 750 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. जबकि 689 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 27 नए संक्रमित केस के साथ एक की मौत दर्ज हुई है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 759 और मृतकों की संख्या 330 तक पहुंच चुकी है. 

उल्हासनगर महानगर पालिका की सीमा में 42 नए मरीज मिले और 2 मरीजों की मोटर के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 006 और मृत मरीजों की संख्या 330 तक पहुँच चुकी है. 

अंबरनाथ और बदलापुर में भी कम हुए मरीज 

इसी प्रकार ठाणे जिले के दो नगर पालिका क्षेत्र में क्रमशः अंबरनाथ और बदलापुर में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. अंबरनाथ में 26 नए मरीज और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 099 और मृतकों की संख्या 260 तक पहुँच गई है. इसी तरह बदलापूर में 33 मरीज मिले है और कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 083 तक पहुँच गई है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में मिले 65 नए मरीज, 04 की मौत 

इसी प्रकार जिले के अंतर्गत आने वाले ठाणे ग्रामीण की सिमा में भी कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. यहाँ पर 65 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए और 4 लोगों की इस बीमारी से पिछले 24 घंटे में मौत दर्ज की है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 321 तक पहुँच चुकी है और मृतकों का आंकड़ा 506 तक पहुंच गया है.