corona

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में प्रतिदिन कोरोना के संक्रमण में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार की तरह ही गुरुवार को इसमें कुछ हद तक वृद्धि देखी गई है. जबकि जिले की महानगर पालिकाओं पर नजर डालें तो ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 336 नए कोरोना के केस सामने आये हैं. जबकि एक दिन में सर्वाधिक आठ लोगों की मौत ठाणे ग्रामीण सीमा में दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में गुरुवार को 953 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 10 हजार 096 और मृत मरीजों की संख्या 5 हजार 301 तक पहुंच चुकी है. 

जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर जिले के ठाणे मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 336 नए मरीज मिले हैं और 4 मरीजों की मौत पिछले एक दिन में दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 46 हजार 285 और मृतकों की संख्या 1145 तक पहुंच गई है. 

इस प्रकार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सिमा में 159 नए मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 49 हजार 777 और मृत मरीजों की संख्या 1001 तक पहुंच चुकी है. नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 172 मरीज मिले है और 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 44 हजार 222 और मृत मरीजों की संख्या 892 के ऊपर जा पहुंची है. मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 95 नए मरीज मिले हैं और 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 416 और मृतकों की संख्या 709 हो चुकी है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 25 नए संक्रमित मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 885 और एक मृतक के साथ कुल मृत मरीजों की संख्या 334 हो चुकी है. उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 24 नए मरीज तो एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 336 और संक्रमितों की संख्या 10 हजार 193 तक पहुंच चुकी है. 

इसी प्रकार, अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 30 नए मरीज मिले है और दो मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 264 और मृतकों की संख्या 264 हो चुकी है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 25 नए मरीज मिले हैं और कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार 732 तक पहुंच चुकी है. यहां पर अब तक 97 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. इसी प्रकार ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 87 नए मरीज पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित मिले हैं और सर्वाधिक 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार 734 के ऊपर पहुंच चुका है. और इस वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक 524 लोगों की जान जा चुकी है.