तंगी से गुजर रहे पत्रकारों को बांटी जीवनावश्यक सामग्री

Loading

भिवंडी. लाकडाउन से बंद रोजगार की वजह से पत्रकार भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. पत्रकार  समाज का केन्द्र बिन्दु है व लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. पत्रकार कोरोना संकट काल में भी जान हथेली पर लेकर निष्पक्ष खबरों को शासन, प्रशासन व शहरवासियों के सम्मुख रखकर अपना दायित्व ईमानदारी से निभा रहे हैं.

उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए भिवंडी पंचायत समिति नवनियुक्त सभापति विकास भोईर तथा उपसभापति जितेन्द्र डाकी ने पत्रकारों द्वारा किये जा रहे जनहितपूर्ण कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की. उक्त मौके पर भिवंडी पत्रकार संघ अध्यक्ष कुसुम देशमुख, सचिव रतनकुमार तेजे, पंढरीनाथ कुंभार, दीपक हिरे, राजेंद्र काबाडी, संजय भोईर, किशोर पाटिल, महेन्द्र सोनवणे, अयाज मोमिन, एम. हुसैन, जितेन्द्र तिवारी, महेन्द्र कुमार “गुडडू”, सूरज पाल यादव, परवीन खान, नीलम तिवारी आदि भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि भिवंडी पंचायत समिति सभागृह में नवनिर्वाचित भिवंडी पंचायत समिति सभापति विकास भोईर व उप सभापति जितेंद्र डाकी की मौजूदगी में भिवंडी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों को जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया. भिवंडी पंचायत समिति सभापति भोईर व उप सभापति डाकी के हाथों हुए जीवनावश्यक सामग्री वितरण मौके पर कई पत्रकार उपस्थित थे. पत्रकार संघ द्वारा कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर पत्रकारों को मास्क, हैंड ग्लोव्स, सैनीटाइजर देते हुए घर से बाहर निकलने पर सावधानी बरते जाने की जरूरी सलाह दी गई. जीवनावश्यक खाद्य सामाग्री सहित स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्राप्त करने वाले तमाम पत्रकारों नें पत्रकार संघ पदाधिकारियों की टीम का आभार प्रकट किया.