police

Loading

भिवंडी. ब्रांडेड बीड़ी की कॉपी कर नकली बीड़ी बेचने वालों के खिलाफ ब्रांडेड कम्पनियों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. भोईवाड़ा पुलिस नें शिकायत के बाद एक दुकानदार पर छापेमारी कर 84 हजार 220 रुपये की नकली बीड़ी का स्टॉक जब्त किया है. पुलिस उपायुक्त राजकुमार के आदेश पर जारी पुलिस की सख्त कार्यवाही से नकली सामान बेचने में लिप्त दुकानदारों में खलबली मच गई है.

भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन भारत मेडिकल स्टोर के सामने ताज सुपारी नामक दुकान  मालिक सिफान मोहम्मद आरिफ शेख (20) ब्रांडेड बीड़ी कंपनियां सावले- वाघीरे एंड कंपनी प्रा. लिमिटेड से किसी प्रकार की मंजूरी न लेते हुए संभाजी बीड़ी के 96 पॉकेट, राजकमल बीड़ी 144 पाकेट और मोहनी बीड़ी 28 पैकेट अपने दुकान में इकट्ठा कर बेच रहा था जो पूरी तरह से नकली थे. सूचना मिलते ही बीड़ी कंपनी कर्मचारी गौस उस्मान खान (55) ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

नकली बीड़ी बिक्री किये जाने की जानकारी मिलने पर भोईवाडा पुलिस ने दुकान मालिक सिफान मो. आरिफ शेख के खिलाफ कॉपीराइट कायदा 1957 की कलम 51व 63 के तहत मामला दर्ज किया एवं छापेमारी कर दुकान से भारी मात्रा में नकली बीड़ी का जखीरा भी बरामद किया है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पी.एस. मुसले  को सौंपी गई है.