रईस हाईस्कूल में निर्मित हो रहा कोविड अस्पताल

Loading

करीब 400 मरीजों को मिलेगी उपचार सुविधा

भिवंडी. भिवंडी मनपा नवनियुक्त आईएएस कमिश्नर डॉ. पंकज आसिया नें पदभार संभालते ही अधिकारियों की बैठक कर कोविड-19 संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को उचित निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 प्रसार नियंत्रण एकमेव प्राथमिकता है. शहर के नागरिकों का जीवन अमूल्य है. कोरोना महामारी प्रसार पर नियंत्रण एवं मरीजों के समुचित उपचार हेतु जरूरी कदम बेहद तत्परता से उठाए जाना चाहिए.

गौरतलब हो कि नवनियुक्त मनपा आईएएस आयुक्त डा. पंकज आसिया ने पदभार ग्रहण के फौरन बाद ही समूचे शहर का दौरा किया एवं प्राथमिकता से क्वारन्टीन सेंटर एवं कोविड अस्पताल निर्मित किए जाने हेतु अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं. भिवंडी शहर में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार बेहद तेजी से फैल चुका है. भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों का ग्राफ 1000 के ऊपर पहुंच चुका है एवं महामारी से करीब 75 लोग जान गवा बैठे हैं, वहीं महामारी को मात देकर करीब 500 से अधिक लोग घर वापस लौट चुके हैं. भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत कामतघर, पद्मा नगर, संगम पाड़ा, मिल्लत नगर, शांतिनगर, नवी बस्ती, ईदगाह रोड, आज़मी नगर, भंडारी कंपाउंड, निजामपुर, गायत्री नगर आदि रहिवासी क्षेत्र कोरोना महामारी के हॉटस्पॉट बन चुके हैं. विगत 1 सप्ताह में ही करीब 500 कोरोना संक्रमित मरीज शहर के विभिन्न रहिवासी बस्तियों में पाए गए हैं, जिन्हें कोविड अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. भिवंडी स्थित कोविड आईजीएम अस्पताल में सिर्फ 100 बेड की क्षमता होने से कोरोना मरीजों को उपचाार में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और समय से उपचार न होने से मौत हो रही है.

कोरोना महामारी नियंत्रण हेतु आईएएस आयुक्त की तैनाती

भिवंडी शहर में बेहद तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सरकार ने महामारी नियंत्रण हेतु जरूरी कदम उठाते हुए मनपा आयुक्त पद पर मालेगांव व ठाणे शहर में कोविड नियंत्रण की कुशलता पूर्व दायित्व संभाल चुके आईएएस अधिकारी डॉ. पंकज आसिया की नियुक्ति 4 दिन पूर्व की है और भिवंडी में 9 माह तक आयुक्त रहे डॉ. प्रवीण आष्टीकर का ट्रांसफर कर दिया है.

रईस हाईस्कूल में 24 घण्टे में ही शुरू होगा 400 बेड का कोविड अस्पताल

नवनियुक्त मनपा आयुक्त डा. पंकज आसिया ने समूचे शहर का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त किया एवं मनपा प्रभारी आरोग्य उपायुक्त मारुती गायकवाड एवं शहर अभियंता एलपी गायकवाड को रईस हाईस्कूल स्थित बिल्डिंग में करीब 400 बेड का अस्पताल, आक्सीजन बेड मरीजों के उपचार हेतु तत्परता से बनाए जाने का आदेश दिया है. मनपा आयुक्त डा. आसिया के आदेश पर रईस हाईस्कूल में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु अस्पताल बनाए जाने की प्रक्रिया बेहद तेजी से शुरू की गई है. संभवतः 24 घण्टे के अंदर ही मरीजों का उपचार शुरू हो सकता है जिसके उपरांत भिवंडी के नागरिकों को भिवंडी शहर के बाहर उपचार हेतु भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.