डा. नितिन मोकाशी ने संभाला पदभार

Loading

भिवंडी. वैश्विक महामारी प्रसार नियंत्रण हेतु शासन द्वारा भिवंडी मनपा मुख्य वैद्यकीय अधिकारी के अहम पद पर अनुभवी, कुशल चिकित्सक डॉ. नितिन मोकाशी की नियुक्ति की गई है. शहरवासियों को आशा है कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट से जूझ रहे भिवंडी शहर को महामारी से मुक्त किए जाने में कुशल चिकित्सक डॉक्टर मोकाशी पूर्णतया कामयाब होंगे.

भिवंडी शहर कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. शहर अंतर्गत तमाम रहिवासी क्षेत्रों में करीब 3 हजार कोविड मरीज पाए जा चुके हैं, जिसमें 2000 से अधिक महामारी की जंग जीत कर लौट आए हैं. यहां 168 लोगों की मौत हो चुकी है. शहरवासियों को भरोसा है कि कुशल चिकित्सक डॉ. नितिन मोकाशी भिवंडीकरों को वैश्विक महामारी से निजात दिलाएंगे. जाने में जरूर कामयाब होगी.

कोरोना नियंत्रण के लिए सबका साथ जरूरी

नवनियुक्त मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. नितिन मोकाशी ने कोरोना महामारी नियंत्रण हेतु हर संभव प्रयास किए जाने का भरोसा शहर वासियों को देते हुए महामारी प्रसार रोकथाम हेतु शासन द्वारा उठाये गए आवश्यक कदमों का पूर्णतया पालन कर मनपा प्रशासन से सहयोग किए जाने का आह्वान किया है.