आर्थिक दृष्टि से कमजोर भिवंडी मनपा को अधिक निधि जरूरी :  फडणवीस

Loading

भिवंडी. समूचे राज्य में कोरोना महामारी का संक्रमण शहरी भाग में अधिक हो रहा है.आर्थिक रूप से कमजोर मनपा, नगर पालिका स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रमुख विषयों को आर्थिक संसाधनों के अभाव में कारगर ढंग से  किए जाने में अक्षम साबित हो रही है. राज्य सरकार को आर्थिक दृष्टि से कमजोर महानगर पालिकाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के आवश्यक संसाधनों की खातिर अधिक निधि प्रदान किया जाना बेहद जरूरी है.

 उक्त उद्गार भिवंडी दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी प्रसार पर अंकुश लगाने में उद्धव सरकार को नाकाम करार दिया.उक्त मौके पर विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, पूर्व मंत्री रविंद्र  चव्हाण, विधायक निरंजन डावखरे, प्रसाद लाड, पूर्व विधायक नरेंद्र पवार, भिवंडी शहराध्यक्ष संतोष शेट्टी, प्रदेश सचिव दयानंद चोरघे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम अग्रवाल, शहर जिला महासचिव एडवोकेट हर्षल पाटिल,राजू गाजेंगी आदि उपस्थित थे. 

शीर्ष अधिकारियों से समीक्षा बैठक की

गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने भिवंडी का दौरा कर वैश्विक महामारी हालात का जायजा लिया. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोविड-19 आईजीएम अस्पताल पहुंचकर सीएमओ डॉ अनिल थोरात से चर्चा की तत्पश्चात मनपा मुख्यालय पहुंचकर मनपा आयुक्त पंकज आशिया सहित शीर्ष अधिकारियों से समीक्षा बैठक किया. भिवंडी मनपा मुख्यालय सभागृह में हुई शीर्ष अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उपविभागीय अधिकारी डॉ मोहन नलदकर, पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे,उपमहापौर इम्रान खान,स्थायी समिती सभापति हलीम अन्सारी,सभागृह नेता विलास पाटील आदि मौजूद थे.शीर्ष अधिकारियों से समीक्षा बैठक के उपरांत मनपा प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे तमाम अहम कदमों पर संतोष जताया. 

नागरिकों की स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री विरोधी पक्ष नेता फडणवीस ने कहा कि भिवंडी शहर में कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव तेजी से हो रहा है, इसके बावजूद मनपा प्रशासन की कारगर उपाय योजनाओं से प्रसार पर अंकुश लगना शुरू हो गया है. कोविड-19 अस्पताल, ऑक्सीजन सेंटर एवं क्वारंटाइन सेंटर निर्माण में मनपा पर आर्थिक बोझ पड़ने से कार्यों को किए जाने में अड़चन आ रही है  जिसके लिए राज्य सरकार को  भिवंडी मनपा को महामारी से निपटने के फौरन आर्थिक मदद किए जाने की  आवश्यकता है. महामारी से बचाव के लिए शहर के नागरिकों की स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है. कोविड-19 टेस्टिंग में  तेजी लाकर एंवम समुचित उपचार कर अंकुश पाया जा सकता है.महा विकास आघाडी सरकार को भिवंडी मनपा की आर्थिक अक्षमता को ध्यान में रखते हुए विशेष मदद किए जाने की जरूरत है, ताकि शहर के नागरिकों को स्वास्थ्य्य सुरक्षा में मजबूती मिल सके.