गैस भरा रही कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Loading

भिवंडी. पुराना नासिक-आगरा रोड स्थित चाबिंद्रा  में सीएनजी गैस भरा रही ओमनी कार में अचानक आग लग गई. भीषण आग की चपेट में आकर कार जलकर खाक हो गई. आग लगते देखकर कार चालक सहित पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी जान बचाकर दूर भाग निकले. सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के उपरांत आग को बुझाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

मिली जानकारी के अनुसार, चाबिंद्रा गांव में एचपी सीएनजी, पेट्रोल पंप पर दोपहर के समय एक ओमनी कार जैसे ही गैस भर कर मात्र दो गज आगे गई, कार से गैस रिसाव होने लगा तथा देखते देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गयी. पेट्रोल पंप पर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप छोड़ कर भाग खड़े हुए. मात्र कुछ ही देरी में पेट्रोल पंप पर खड़ी ओमनी कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी. उक्त घटना में आग बुझाने की फिराक में जुटे ओमनी कार ड्राइवर मामूली रूप से जल गया है.  सूत्रों की मानें तो पेट्रोल पंप मालिक द्वारा अग्निसुरक्षा मानकों की लापरवाही की वजह से घटना अंजाम हुई. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की सच्चाई तलाश रही है.