ganesh
File Photo

Loading

नवी मुंबई. कोरोना लॉकडाउन में संक्रमण और सुरक्षा की दृष्टि से इस बार नवी मुंबई का राजा गणेशोत्सव सादगी भरा होगा. आयोजक संपत शेवाले ने कहा कि वाशी सेक्टर-17 में हर साल भव्यता के साथ आयोजित होने वाला गणेशोत्सव इस बार कोरोना के कारण 10 दिन की बजाय सिर्फ डेढ़ दिन का होगा. भक्तों की भीड़ न हो इसके लिए विशेष उपायों के साथ आनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी. पंडाल कार्यक्रमों का लोकल केबल पर सीधा प्रसारण होगा ताकि श्रद्धालू घर बैठे मंगलमूर्ति का दर्शन कर सकें.

विराजित होंगे ढाई फुट के श्रीगणेश

गौरतलब है कि 5 महीने से जारी कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए राज्य सरकार ने अधिकतम 4 फुट की गणेश प्रतिमाओं को ही परमिशन दी है. ऐसे में नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए नवी मुंबई का राजा गणेशोत्सव मंडल इस बार सिर्फ सवा 2 फुट की प्रतिमा स्थापित करेगा. आयोजक संपत शेवाले ने कहा कि यह संकट का समय है इसलिए स्थापना से लेकर विसर्जन तक सभी कार्यक्रम सादगी भरे होंगे और हम बप्पा मोरया से प्रार्थना करेंगे कि कोरोना का संकट जल्द खत्म हो जाए.