Maharashtra Corona Updates: NMMC's initiative, financial help will be given to the children orphaned due to Corona

Loading

नवी मुंबई. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम करने के लिए मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल के द्वारा शुक्रवार 3 जुलाई से 13 जुलाई तक 10 दिनों के लिए मनपा क्षेत्र में फिर से लॉक डाउन करने का निर्णय बुधवार को देर रात में लिया गया. इस लॉकडाउन से मनपा ने एपीएमसी और ठाणे-बेलापुर औद्योगिक क्षेत्र को अलग रखा है. इन दोनों क्षेत्रों के अलावा नवी मुंबई महानगरपालिका के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों में संपूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान नागरिकों को सिर्फ अत्यावश्यक सेवा के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. जबकि अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी.

अब जल्द मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट

मनपा के द्वारा कृष्णा डायग्नोसिस नामक निजी लैब से कोरोना के सैंपल की जांच करने का करार किया गया है. जो राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए शुल्क के तहत मनपा को अपनी सेवाएं देगी. यह लैब हर दिन 500 सैंपल मनपा के पास से ले जाएगी. इसकी जांच करके वह 1 या 2 दिन में इसकी रिपोर्ट देगी. गौरतलब है कि इसके पहले मनपा आयुक्त अण्णा साहेब मिसाल के आग्रह पर मेट्रोपोलिस नामक निजी लैब ने 15000 सैंपल की मुफ्त में जांच करने की शुरुआत की है. वही मनपा के द्वारा खुद की लैब बनाने का काम प्रगति के पथ पर है. कोरोना के सैंपल की जल्द से जल्द जांच हो इसके लिए मनपा ने 40 हजार एंटीजेन किट्स खरीदा है.