‘मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान, उरण नप ने शुरू किया सर्वेक्षण

Loading

नवी मुंबई. कोरोना की रोकथाम करने के साथ-साथ इस बीमारी से होने वाली मृत्यु की दर को कम करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा ‘मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी’ नामक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत उरण नगरपरिषद ने अपने क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण शुरू किया है.  

उरण नगरपरिषद के द्वारा ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत शुरू किए गए स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान का उरण नगरपरिषद की नगराध्यक्षा सायली  म्हात्रे के द्वारा शुभारंभ किया गया. इस अभियान के लिए उरण नप ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए अलग-अलग दस्ते का गठन किया है. जो नप क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करेगा.

नागरिकों से सहयोग की अपील

उरण नगरपरिषद के द्वारा शुरू किए गए सर्वेक्षण को सफल बनाने के लिए नागरिक सहयोग करें. ऐसी अपील नगराध्यक्षा म्हात्रे ने की है. इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर उपनगराध्यक्ष जयविन कोली, समूह नेता रवि भोईर, नगरसेवक कौशिक शाह ,मुख्याधिकारी संतोष माली, नगर अभियंता अनुप कुमार कांबले, अभियंता झुंबर माने आदि उपस्थित थे.