Mayor-Commissioner protests against problems

Loading

नवी मुंबई. राज्य में कोरोना का खतरे के बीच बिजली विभाग अभियंता जान का जोखिम लेकर काम कर रहे हैं.  लेकिन सरकार है कि अभियंताओं और बिजली कर्मियों की समस्याओं को लेकर उदासीन है. ऐसे में सबार्डिनेट इंजिनियर्स एसोसिएशन ने सरकार के रवैए के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है.

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हम कोविड केयर सेंटर, हॉस्पिटल और अतिआवश्यक सेवा प्रदाता प्रतिष्ठानों को विद्युत सप्लाई करते रहे हैं. इस दौरान दर्जनों बिजली कर्मचारी कोविड के शिकार हुए हैं, कईयों की जान चली गयी है, जबकि आज भी कईयो लोग संक्रमित हैं.हालांकि महावितरण प्रशासन अभियंताओं और कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर नहीं है. अभियंता प्रशासन की उदासीनता से नाराज हैं और आंदोलन की तैयारी में हैं.