सत्संग में शामिल होने वाले 100 लोगों सहित  आयोजकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज

Loading

  • पाबंदी होने के बावजूद जारी था सत्संग 

उल्हासनगर. कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए सभी धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों को करने पर पूरी तरह पाबंदी लगी है. इसके बावजूद स्थानीय कैम्प क्रमांक-5 में सत्संग का आयोजन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आयोजक सहित सत्संग सुनने आए लगभग100 लोगों के खिलाफ ने मामला पंजीकृत किया है. 

पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त के दिन उल्हासनगर के ईश्वर प्रेम आश्रम में सैकड़ों की उपस्थिति में सत्संग का आयोजन हुआ था. इस बीच जैसे ही उल्हासनगर हिललाइन पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर सत्संग को बंद कराया और सत्संग के आयोजकों सहित 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 

गौरतलब है कि लगभग 3 महीने पहले इस आश्रम से सटे वसनशाह दरबार के संत काली साई ने अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया था. इस जन्मदिन पर सैकड़ों अनुयाईयों ने भी भाग लिया था. तब दरबार से जुड़े 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब यह मामला काफी उछला था.