KDMC

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका परिसर में सभी  मुख्य सड़कों एवं फुटपाथों पर किये गए अतिक्रमण के खिलाफ नपा प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है. आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के बाद 1 नवंबर से अतिक्रमण हटाने की विशेष मुहिम शुरू की जा रही है, जिससे तहत सभी सड़कों एवं फुटपाथों पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा, ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा दी गई है.

यह विशेष मुहिम 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलाई जाने वाली है. कडोमपा के अंतर्गत कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान द्वारा सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण किए जाने से पैदल चलने वाले नागरिकों को आने-जाने में तकलीफ़ उठानी पड़ती है. फेरीवाले, हाथगाड़ी वाले भी अनावश्यक जहां-तहां हथगाड़ी लगाकर खड़े हो जाते हैं और सड़क-फुटपाथ को अबरुद्ध कर लेते है, ऐसी सभी फेरीवालों, हथगाड़ी वालों के खिलाफ सख्त एवं  ठोस कार्रवाई करने के लिए  प्रभागक्षेत्र कार्यालयों के अंतर्गत विशेष  फेरीवाला पथक गठित करने  का आदेश मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने सभी प्रभागक्षेत्र अधिकारियों को दे दिया है.