रिक्शा समिति ने किया आंदोलन, तहसीलदार दिया ज्ञापन

Loading

कल्याण. कल्याण के रिक्शा चालकों की विभिन्न समस्याओं  को लेकर रिक्शा-टैक्सी चालक मालक संघर्ष समिति कल्याण की ओर से महात्मा फुले चौक में बोंबा बॉब आंदोलन किया गया, राहुल काम्बले के मार्गदर्शन में बुधवार को किए आंदोलन में रिक्शा चालक मालक संघर्स समिति के पदाधिकारियों ने कल्याण के तहसीलदार दीपक आकड़े की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार सुषमा बांगर को एक निवेदन भी दिया.

कल्याण रिक्शा संघर्ष समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन अपनी व्यथा का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि लॉकडाउन काल में  रिक्शा चालक और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं, जिन्हें केंद्र तथा राज्य सरकार से किसी प्रकार की मदत नहीं मिली है.

उनकी मदत की जाय और रिक्शा वालों के लिए कल्याण कारी योजनाओं को तुरंत लागू किया जाये. निवेदन में आगे कहा गया है कि रिक्शा वालों  पर जो ऑन लाइन केसेस किए गये हैं, वो वापस लिये जाएं, इसी तरह की अन्य कई मांगों को लेकर रिक्शा वालों ने बुधवार को कल्याण में बोंबाबोंम आंदोलन किया. इस आंदोलन में राहुल काम्बले के अलावा, कैलाश सकपाले, सलाम शेख, अल्ताफ खान, हाजी शेख, शौकत शेख आदिका सहभाग रहा.