no Water supply
File Photo

Loading

  • बरसात कम होने की वजह से मनपा प्रशासन ने उठाया कदम

भिवंडी. भिवंडी-निजामपूर शहर महानगरपालिका जलापूर्ति विभाग विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर  भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत 20%  पानी कटौती किए जाने का फरमान जारी किया है.बरसात कम होने की वजह से मनपा प्रशासन द्वारा भविष्य की खातिर 20% पानी कम सप्लाई किए जाने का अहम कदम उठाया गया है.उक्त जानकारी भिवंडी मनपा जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड द्वारा परिपत्र जारी कर की दी गई है.

 गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा जलापूर्ति अभियंता एलपी गायकवाड द्वारा शहरवासियों की जानकारी हेतु जारी परिपत्र के अनुसार, कम बरसात होने की वजह से जलाशयों में पानी की बेहद कमी हो गई है. कम बरसात के कारण मुंबई महानगरपालिका स्टेम प्राधिकरण द्वारा भिवंडी मनपा को की जा रही पानी आपूर्ति में 20% की कमी कर दी गई है. बुधवार 5 अगस्त से भिवंडी मनपा अंतर्गत क्षेत्रों में हो रही पानी की सप्लाई में  20% की कटौती शुरू हो जाएगी. मनपा जलापूर्ति विभाग नें शहर के नागरिकों से सहयोग की अपील की है.