Eknath Shinde

Loading

पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया मनपा प्रशासन को दिया आदेश     

ठाणे. ठाणे शहर में कोरोना कोविड 19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन व वेंटीलेटर बेड बढ़ाने की आवश्यकता है और इस वायरस से लड़ने के लिए सभी विभागों को एकत्रित होकर कार्य करने की जरूरत है यह बात जिला के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने कही. केरल के डॉक्टरों ने ठाणे शहर में अपनी विशेष सेवा देने के लिए ठाणे आए हैं.

इस संदर्भ में केरल के डॉक्टरों और मनपा आयुक्त विजय सिंघल के साथ पलाकमंत्री ने चर्चा की.  इस अवसर पर मनपा आयुक्त विजय सिंघल, केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक डॉ. संतोष के साथ केरल के डॉक्टरों की सेवा का मरीजों को लाभ कैसे मिले इस पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए ऑक्सीजन व वेंटीलेटर बेड की आवश्यकता है इसको पूरा करने के लिए संबंधित तुरंत उपलब्ध कराने की कोशिश करें यह बात मनपा आयुक्त विजय सिंघल को कहा और कार्डियक एम्बुलेंस बढ़ाने की आवश्यकता है तो उसकी भी व्यवस्था तत्काल किया जाने के आदेश पालक मंत्री ने दिया.