भिवंडी में 10 लाख 73 हजार का सफेद राकेल जब्त

  • 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Loading

भिवंडी. भिवंडी ग्रामीण परिसर स्थित गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में ड्रमों में भरकर सफेद राकेल बाजार में बिक्री हेतु रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना के उपरांत नारपोली पुलिस ने छापेमारी कर 10 लाख 73 हजार 280 रुपये का सफेद राकेल के भंडार को जब्त किया है और 5 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है. 

भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के कड़े आदेश पर पुलिस गोदामों में रखे गए अवैध रूप से तंबाकू, पान मसाला, ज्वलनशील रसायन आदि गोदामों पर छापेमारी कर माल जब्त कर रही है. इसी क्रम में नारपोली पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोंजी शिंदे को काल्हेर स्थित जय मातादी कंपाउड, विजय छाया बिल्डिंग के ग्राउंड में अवैध रूप से सफेद राकेल का भंडारन किये जाने की जानकारी मिली थी.

विजय छाया बिल्डिंग के ग्राउंड में 123 ड्रम व 22 भारी भरकम टंकियों में भरकर रखे गए 22 हजार 360 लीटर सफेद राकेल अवैध रुप से रखा गया था. गोदाम व्यवस्थापक ने पेट्रोलियम तथा पर्यावरण विभाग से किसी प्रकार की अनुमति न लेते हुए व किसी प्रकार के सुरक्षा उपाय की अनदेखी कर अवैध रूप से सफेद राकेल इकठ्ठा किया था. पुलिस की छापेमारी में 10 लाख 73 हजार 280 रुपये कीमत का सफेद राकेल तथा गोदाम में से ढुलाई करने वाले कंटेनर, टाटा 407 टेंप्पो, 10 लाख रुपये कीमत के 2 अन्य वाहन जब्त किया है.

नारपोली पुलिस ने पुलिस सिपाही विकास प्रकाश गिते की शिकायत पर लक्ष्मण चिमा डोंगरे (25) कंटेनर चालक अहमदाबाद निवासी, गोविन्द सुरेश राठोड (22) टेंप्पो चालक, पंकज नथु म्हात्रे (45) गाला मालिक, नयर पाटिल, गाला मालिक  तथा शैलेश दुघेला माल विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की तहकीकात सहायक पुलिस वी.बी.आव्हाड कर रहे हैं