The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) लगातार कम होता जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 2,287 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितो की संख्या बढ़कर 16,88, 425 हो गई है। इस दौरान 7,902 लोग डिस्चार्ज हुए। शनिवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। 

    स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 46,201 रह गई है। रिकवरी 96.1% हो गई है। 24 घंटे में 157 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है।”

    1,42,43,355 लोगों को लगा टीका 

    मोहन प्रसाद ने आगे कहा, “अब तक 1,42,43,355 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। 34,24,355 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। अब तक कुल मिलाकर 1,76,66,710 डोज़ लगाई जा चुकी है। 18 से 45 साल के 18,22,374 लोगों को पहली डोज़ लगाई जा चुकी है।”

    10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द 

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, राज्य शिक्षा परिषद  बैठक में 10 बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत राज्य के 29 लाख बच्चे 11वीं में प्रमोट होंगे।