Coronavirus
File Photo

Loading

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona Virus) के बढ़ते मामलों की जानकरी देने के लिए रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. राज्य स्वास्थ्य विभाग के ऊपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा,”पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6239 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है. जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,39,485 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 4429 लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है.” 

 उन्होंने कहा, “एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है जिनमें से 36,329 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,53,543 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,17,214 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है .”

कोरना जांच की संख्या हुई 75 लाख 
स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “कल प्रदेश में 1,47,082 सैंपल्स की जांच की गई. प्रदेश में अब कुल टेस्टिंग की संख्या 75 लाख से ज्यादा हो गई है.” वहीं राज्य गृहमंत्रालय के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, “उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या को 1 करोड़ तक ले जाना है. 30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा. अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है.”

विशेष सुरक्षा बल गठित करने का दिया आदेश
कुमार अवस्थी ने कहा, “विशेष सुरक्षा बल गठित करने का आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है. एक रोडमैप डीजीपी साहब से मांगा गया है. इस सुरक्षा बल को गठित करने का आधार यह है कि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि जो सिविल कोर्ट हैं वहां एक विशेष सुरक्षा बल हो.”