पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, कल होगा अंतिम संस्कार

Loading

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) के पूर्व नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuwansh Prasad Singh) का पार्थिव शरीर देर शाम राजधानी पटना पहुंचा गया है.  जिसके बाद उनके शारीर को विधानभवन परिसर में लाया गया, जहां मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री सुशिल मोदी (Shushil Modi), आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabdi Devi) ने उन्हें श्रद्धांजलि  दी.

ज्ञात हो कि आज रघुवंश प्रसाद (74) इलाज के लिए पिछले कई दिनों से नई दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती थे. शनिवार रात को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षा प्रणाली पर रखा गया था. जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम संस ली. 

इससे पहले जून में सिंह को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था और उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. कोविड-19 से उबरने के बाद की जटिलताओं को देखते हुए उन्हें हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी के एम्स में भर्ती कराया गया था. 

कल होगा अंतिम संस्‍कार
रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व मंत्री बिहार आलोक मेहता सहित राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया. पटना एयरपोर्ट के बाद सिंह का पार्थिव शरीर बिहार विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन लाया गया है और फिर बाद में पटना स्थित उनके आवास 143 MLA कॉलोनी कौटिल्य नगर ले जाया जाएगा. इसके बाद कल सुबह रघुवंश प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को वैशाली जिलेमें  में उनके गांव मजलिसपुर में दोपहर को किया जाएगा.