Loading

पुणे शहर (Pune City) के एक उद्योगपति ने दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर (Dagdusheth Halwai Ganpati Temple) में 10 किलो सोने से बने मुकुट (Crown) को भेंट किया, जिसकी जानकारी स्वयं दगडू शेठ हलवाई गणपति मंडल के ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी (Mahesh Suryavanshi) ने दी है। ताज की विशेषता यह है कि इस पर बहुत ही सुंदर कारीगरी की गई है साथ ही मुकुट पर भगवान शंकर और माता पार्वती का चित्र है।