बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लव बर्ड अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो 'तेरा सूट’ (Tera Suit) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस म्यूजिक वीडियो में यह दोनों बेहद कूल अंदाज में दिखाई देंगे। मेकर्स ने ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day) के खास मौके पर 'तेरा सूट’ रिलीज किया है। इसे टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने गाया है। टोनी कक्कड़ के इस म्यूजिक वीडियो में जैस्मिन भसीन और अली गोनी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। यह म्यूजिक वीडियो और उनका लुक फैंस बहुत पसंद कर रहे है। आप भी देखें 'तेरा सूट’ म्यूजिक वीडियो-
वीडियो
Published: March 8, 2021 04:26 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
