File Photo
File Photo

    Loading

    गुजरात: विश्व में ऐसा कोई नहीं होगा जो पैसा न चाहता हो। दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारा पैसा हो। बहुत से लोगों का यह भी सपना होता है कि रातों-रात कुछ हो जाए और उन्हें ढेर सारा पैसा मिल जाए, लेकिन जरा सोचिये क्या वाकई में आपके बैंक में इतना पैसा आ जाये तो? कुछ लोग कहेंगे कि मैं कार खरीदूंगा, बंगला बनाऊंगा, यात्रा करूंगा, दुकान करूंगा, और जाहिर सी बात है इतना पैसा आने पर इंसान चाहेगा कि उसकी जिंदगी पूरी तरह ऐशोआराम वाली हो। लेकिन उसके बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपये देखने के बाद एक शख्स ने ऐसा काम कर दिया कि उसकी चतुराई देखकर हर कोई हैरान रह गया। 

    गुजरात निवासी रमेश सागर के डीमैट खाते में अचानक 11 हजार 677 करोड़ रुपए आ गए। रमेश को पहले तो आश्चर्य हुआ कि अचानक उसके खाते में इतने पैसे आ गए। लेकिन इस पैसे को देखकर वह न तो भागा और न ही बैंक गया, बल्कि ऐसा कुछ किया जिसने इसे सुनकर सभी को चौंका दिया। दरअसल रमेश सागर पिछले पांच से छह साल से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। 

    तकनीकी खराबी के चलते उनके कोटक सिक्योरिटीज डीमैट खाते में 1,677 करोड़ रुपये जमा हो गए। उस समय उन्होंने तुरंत शेयर बाजार में 2 करोड़ रुपये का निवेश किया और इससे उन्होंने 5 लाख रुपये कमाए। रात आठ बजे जब कोटक सिक्योरिटीज को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने खाते से रकम निकाल ली। रमेश सागर ने कहा कि 27 जुलाई 2022 को मेरे खाते में 11 हजार 677 करोड़ रुपये आने लगे। मैंने शेयर बाजार में 2 करोड़ रुपये निवेश कर 5 लाख रुपये कमाए।