Inspirational News madhya-pradesh-indore-police-gifted-bike-to-a-zomato-delivery-boy-photo-goes-viral-on-social-media

    Loading

    भोपाल: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कई ऐसी ख़बरें सामने आती है, जिसे देख लोगों का दिल खुश हो जाता है। कुछ ख़बरें देखने पर लगता है कि, आज भी हमारे समाज में इंसानियत कायम है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर की चर्चा हो रही है। देश का सबसे स्वच्छ शहर के नाम से मशहूर इंदौर (Indore Police) में एक पुलिस की दरियादिली की चर्चा हो रही है। 

    दरअसल, इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने कुछ ऐसा किया, जिसके कारण उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। इंदौर के पुलिस ने इस तपती गर्मी में साइकिल से खाना डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) को एक बाइक दिलाई है। जिस लड़के को बाइक दी गई उसका नाम जय हाल्दे बताया जा रहा है, जो जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 

    मिली हुई जानकारी के मुताबिक, जय रोजाना तपती गर्मी में साइकिल से लोगों तक खाना पहुंचाता हैं। इस दौरान विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी और थाने के अन्य पुलिसकर्मी साइकिल से खाना डिलीवरी करते हुए डिलीवरी बॉय जय हाल्दे को देखते थे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जय से उसी आर्थिक हालत जानी। जय की हालत देखकर पुलिसकर्मी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपने सहयोग से पैसे इकट्ठे कर डिलीवरी बॉय को एक बाइक गिफ्ट की। अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। कई लोग पुलिसवालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    वहीं, जय हाल्दे ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। डिलीवरी बॉय जय के अनुसार, पहले वह साइकिल से सिर्फ 8 से 10 पार्सल ही लोगों तक पहुंचा पाते थे, लेकिन अब बाइक की मदद  से वे 15 से 20 पार्सल लोगों तक पहुंचा पाते हैं। जिससे उन्हें आर्थिक फायदा भी हो रहा है।