
अमेरिका: अक्सर कई लोग अपने नौकरी (Job) से खुश नहीं होते है। लेकिन फिर भी उन्हें वह काम करना पड़ता है। इन दिनों एक ऐसे ही शख्स की चर्चा हो रही है। जिसने अपनी नौकरी से परेशान होकर नौकरी छोड़ दी। शख्स ने अपने नौकरी का इस्तीफा (Resign) बड़े अनोखे अंदाज में दिया। शख्स ने अपने इस्तीफे में नौकरी छोड़ने की जो वजह लिखी थी। यह देखकर सभी लोग हैरान होंगे। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस शख्स के नौकरी के अनोखे इस्तीफे को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला अमेरिका का है। जहां अमेरिका के लुइसविले स्थित मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) आउटलेट के एक कर्मचारी ने अपना रेजिग्नेशन लेटर मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के बाहर ही चिपका दिया। साथ ही ग्राहकों के लिए लगाए गए उस पोस्टर पर लिखा, ‘हम इसलिए बंद हैं, क्योंकि मैं नौकरी छोड़ रहा हूं और मुझे इस काम से बेहद नफरत है।
Seen at our local McDonald’s pic.twitter.com/InhWzowlVm
— Great Ape Dad 💪🏿🦍 💪🏾🐵 (@GreatApeDad) June 14, 2021
इस इस इस्तीफे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर को ट्विटर पर @GreatApeDad नाम के यूजर नेशेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है कि हमारे स्थानीय McDonald’s पर देखा। यह तस्वीर पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।