mobile
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: अपने दिल की बात मोबाइल द्वारा किसी से शेयर करना आज के दौर में बहुत आसान हो गया है।  लेकिन अगर उसी वजह से आपकी पिटाई हो रही हो तो क्या कहेंगे? जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपने दिल की बात एक महिला को शेयर करते हुए मेसेज किया की ‘आई लाइक यू’ फिर क्या था। इस मेसेज के आते ही महिला के पत्नी ने इस शख्स को बुरी तरह पीटा फिर जो हुआ वह काफी मजेदार था। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा…  

    ट्विटर के माध्यम सामने आई घटना 

    आपको बता दें कि इस घटना का खुलासा ट्विटर के माध्यम से हुआ है। दरअसल सुशांत दत्त नामक ट्विटर यूजर ने पंजाब पुलिस को टैग करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा कि ”मैंने किसी को ‘आई लाइक यू’ मैसेज भेज दिया। कल रात उसके पति ने मुझे बुरी तरह पीटा। जबकि मैं बार-बार माफी मांगता रहा। लेकिन अब मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है। कृपया मेरी मदद करें, मुझपर फिर से हमला हो सकता है।”

    पंजाब पुलिस ने दिया रिप्लाई 

    दरअसल ये मामला यही नहीं थमा बल्कि इस ट्वीट पर पंजाब पुलिस के अधिकारी हैंडल से रिप्लाई भी आया है। पंजाब पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि पता नहीं कि आप एक महिला को अवांछित मैसेज भेजकर बदले में किस चीज की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें आपको पीटना नहीं चाहिए था। हमसे शिकायत करनी चाहिए थी। हम कानूनी धाराओं के तहत सजा देते। वैसे भी अब दोनों अपराध को लेकर कानून के अनुसार उचित एक्शन लिया जाएगा। 

     

    लोग ले रहे मजे… 

    अब हुआ ये कि जैसे ही पंजाब पुलिस ने यह रिप्लाई किया, तो ट्विटर की यह पोस्ट वायरल हो गई। लोग पंजाब पुलिस की हाजिर जवाबी की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर उस शख्स के मजे ले रहे हैं और चटखारे वाले ट्वीट भेज रहे हैं कि भाई पूरा मामला बताओ तो मजा आए। इस तरह अब यह पूरा मामला ट्विटर पर जोरों से वायरल हो रहा है