Credit - AIRBNB
Credit - AIRBNB

    Loading

    मधुमक्खी की भनभनाहट अगर कानों के पास गूंजे तो अच्छे-अच्छे लोगों की नींद उड़ जाती है। लेकिन इसके शहद का स्वाद लोगों को इनके पास खींच ही लाता है। ऐसे में अपना बचाव करने के लिए मधुमक्खियों का झुंड जब हमला करता है तो लोगों को दिन में तारे नजर आ जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मधुमक्खियों की भनभनाहट सुनने के लिए अच्छी खासी रकम चुकाते हैं। 

    दरअसल इटली में एक ऐसा मकान है जहां पर लोग मधुमक्खियों की आवाज सुनने जाते हैं। इससे बनाने वाले रोक्को फिलोमेनो इसके एवज में मोटी फीस भी लेते हैं। मकान को जैतून के हरे पेड़ों के बीच बिर्च की लकड़ियों से बनाया गया है। इस मकान में लोगों की जरूरतों के हिसाब से कमरे बने हैं और उसमें आराम करते हुए मधुमक्खियों के झुंड की आवाज सुन सकते हैं।

    बता दें कि इस घर का नाम wonder bee & bee है। इसका आनंद लेने के लिए आपको करीब 14000 रुपये खर्चा करना होगा। इसकी खासियत ऐसी है कि घर में मधुमक्खियों के कुल 9 छत्ते है और इनमें करीब 10  लाख मधुमक्खियां है। जो लगातार भिनभिनाती रहती हैं।