bus
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. जहां एक तरफ उत्तराखंड (Uttrakhand) में जगह-जगह भारी बारिश और जलभराव के चलते अब अनेकों  हादसे हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसा हादसा प्रदेश के टनकपुर (Tanakpur) में हुआ है, जिसमे सभी के होश फाख्ता हो गए हैं। 

    दरअसल जानकारी के अनुसार टनकपुर में एक सड़क पर पानी का एक तेज बहाव था। उसमें से एक ने स्कूली बस को पार कराने का ड्राइवर ने प्रयास किया। कुछ दूरी तक तो बस पानी से भरी सड़क पर आगे बढ़ी। लेकिन फिर धीरे-धीरे वह सड़क के किनारे सरकती हुई लुढ़क कर वह पानी के चलते पलट गई।

    मामले पर टनकपुर के SDM हिमांशु कफल्टिया ने मामले पर बताया कि, यहां के किरोरा नाले के पास सुबह एक स्कूली बस के पानी के तेज बहाव में बहने की सुचना मिली थी। हालाँकि उस बस में कोई स्कूल के बच्चे नहीं मौजूद थे। उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर ही, जिन्हें बाद में जैसे तैसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही बस को भी बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में कोई भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है।

    हालांकि इस घटना का वायरल विडियो देखने से यह साफ पता चल रहा है कि, जिस सड़क पर पानी का तेज बहाव था, उसे किसी भी वाहन द्वारा पार नहीं किया जाना चाहिए था। लेकिन फिर भी बस के ड्राइवर ने सड़क पार करने का गलत और गैरजिम्मेदाराना प्रयास किया। इस हरकत से उसने न सिर्फ खुद की ब‌ल्कि कंडक्टर की जान को भी जोखिम में डाला। हालाँकि भगवान् का शुक्र था कि बस में कोई बच्चा मौजूद नहीं था। फिलहाल इस ड्राईवर पर कार्यवाई कि तैयारी हो रही है।