corona

Loading

  • वर्धा में बढ रहा कहर
  • सबसे अधिक मरीज वर्धा में मिले
  • वर्धा में 5 की मौत
  • मौतों का भी बढा

वर्धा: प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धी हो रही है.गुरूवार को जिले में 115 मिले.जबकी वर्धा में गुरूवार को 5 मरीजो की मौत हुई है.सबसे अधिक मरीज वर्धा में मिले है.गत पखवाडे से वर्धा तहसिल में मरीजों का आकडा तेजी से बढ रहा है.आज मिले मरीजों में 66 पुरूष व 49 महिलायों का समावेश है.

प्रशासन ने दी जानकारी के अनुसार वर्धा तहसिल में  68  मरीज मिले.जिसमें 38 पुरुष  व 30  महिलायों  का समावेश है.अन्य तहसिलों में देवली 7 मरीज (पुरुष 3, महिला 4 ), सेलू  5 (पुरुष 2, महिला 3),आर्वी 3 (पुरुष 1, महिला 2), आष्टी 6 (पुरुष 3, महिला 3), कारंजा  पुरूष 1, समुद्रपूर 11 (पुरुष 9,  महिला 2), हिंगणघाट 14 (पुरुष 9, महिला 5) मरीजों का समावेश है.

गुरूवार को 553 की रिपोर्ट प्राप्त हुई.जिसमें 115 पॉजीटिव मिले. आयसोलेशन में 954 व्यक्तीयों को रखा गया है. आज कुल 557 स्वॅब जांच के लिये भेजे गये.अबतक  29224 के स्वॅब जांच के लिये भेजे गये है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आकडा गत 15 दिनों में तेजी से बढकर 2988 तक पहुंच चुका है.

गुरूवार 54 मरीज कोरोनामुक्त हुये. जिससे कोरोनामुक्त होनेवालों की संख्या 1471 पर पहुंच चुकी है. वही आज 5 मरीजों की मृत्यु हुई. जिसमें  62, 67,72, 56,67 वर्षीय व्यक्ती का समावेश है. मरनेवालों की संख्या 73 पर जा पहुंची है. गुरूवार को जिलें में एक्टीव पॉजीटिव की संख्या 1444  पर पहुंच चुकी थी.