Sunil kedar, Wardha

  • जिले के विकास कार्यों को मिलेगा निधि, DPC ने दी हरी झंडी

Loading

वर्धा. जिला वार्षिक योजना से जिले का विकास करने वर्ष 2021-22 के लिए 150 करोड़ 56 लाख रुपए के प्रारूप को पालकमंत्री सुनील केदार की अध्यक्षता में हुई जिला नियोजन समिति की बैठक में मंजूरी दे दी गई. इसमें जिला वार्षिक योजना के सर्वसामान्य 110 करोड़ 76 लाख, अनुसूचित जाति उपाय योजना 26 करोड़ 11 लाख, जिला वार्षिक आदिवासी घटक कार्यक्रम 13 करोड़ 69 लाख रुपए के विकास प्रारूप का समावेश है.

क्षेत्र में कृषि व संलग्न सेवा के लिए 12 करोड़ 28 लाख, लघु सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण 16 करोड़ 4 लाख, सामाजिक व सामूहिक सेवा 34 करोड़ 51 लाख, ग्रामीण विकास कार्यक्रम 7 करोड़ 30 लाख, बिगर गाभा क्षेत्र में ऊर्जा 10 करोड़ 55 लाख, उद्योग व खनिकर्म 41 लाख, परिवहन 8 करोड़, सामान्य आर्थिक सेवा 7 करोड़ तथा सामान्य सेवा 10 लाख रुपए का प्रावधान किया गया. इसमें अमल विभाग से कुल 153 करोड़ की अतिरिक्त मांग की गई है. राज्यस्तरीय बैठक में अतिरिक्त निधि की मांग रखी जाने की बात पालकमंत्री सुनील केदार ने कही.

एक रुपया भी वापस न जाए: पालकमंत्री

पुनर्विनियोजन प्रस्ताव पर पालकमंत्री सुनील केदार ने कहा कि कोरोना काल में शासन ने लॉकडाउन तथा निधि की कमी होने से काम बंद पड़ गए. मजदूरों की समस्या से भी काम प्रभावित हुए. परंतु अब शासन ने 100 फीसदी निधि उपलब्ध कराया है. हर एक विभाग को खर्च करना है. एक रुपया भी वापस न जाने देने पर सभी विभाग ध्यान दें. निर्माण कार्य, जलसंधारण, महावितरण, वनविभाग, ग्रामविकास, क्रीड़ा व स्वास्थ्य का पूर्ण निधि खर्च करें. जिप कार्यकारी अभियंता ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना व पालकमंत्री पगडंडी मार्ग योजना में कितने मार्ग करने हैं, इसके लिए कितना निधि लगेगी इसका प्रारूप तैयार करें. आगामी तीन वर्ष में जिले के सभी मार्ग पूर्ण करने का आश्वासन केदार ने दिया.

2 मार्गों को प्रायोगिक तत्व पर हरी झंडी

पगडंडी मार्ग केवल मिट्टी के होने के कारण फिर से खराब हो रहे है. इस कारण प्रायोगिक स्तर पर चुना व रेत का उपयोग कर उसकी क्षमतावृद्धि करने दो गांव के पगडंडी मार्ग तैयार करें, इसके लिए पालकमंत्री ने मंजूरी दी. पगडंडी योजना के अंतर्गत जिला नियोजन समिति से निधि उपलब्ध कराने की मांग समीर कुणावार ने की.  जिप सभागृह में हुई बैठक में जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे, विधायक सर्वश्री रामदास आंबटकर, अभिजीत वंजारी, रणजीत कांबले, पंकज भोयर, समीर कुणावार, जिलाधिकारी विवेक भीमनवार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर जिलाधिकारी अशोक लटारे, वित्त विभाग के उपायुक्त धनंजय सुटे, निवासी उपजिलाधिकारी सुनील कोरडे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजीत बडे, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी दीपक हेडाऊ, जिला नियोजन अधिकारी अरविंद टेंभुर्णे जिला नियोजन समिति सदस्य, समाजकल्याण सहायक आयुक्त प्रसाद कुलकर्णी उपस्थित थे.