wardha corona

    Loading

    वर्धा. जिले में लाकडाउन व सख्त नियमों का असर दिखने लगा है़ गत कुछ दिनों से निरंतर कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखने मिल रही है़ पिछले चौबीस घंटे में जिले में 235 नए संक्रमित मिले है, जबकि 359 ने कोरोना पर मात की है़ वहीं 6 की मृत्यु बताई गई़ गत डेढ़ माह से जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा था़ इसमें पिछले सप्ताहभर से राहत मिली है.

    जिले में मृत्यु के साथ ही संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आयी है़ पिछले चौबीस घंटे में 2,304 की कोरोना जांच की गई, इसमें 235 नए संक्रमित पाये गए़ वर्धा के 231 व अन्य जिलो के 4 का समावेश है़ नए संक्रमितों में वर्धा तहसील के 154, हिंगनघाट 38, आर्वी 01, कारंजा घाड़गे 01, देवली 16, सेलू 14 व समुद्रपुर में 7 मरीजों का समावेश है.

    जिले में अब तक 47,864 पाजिटिव

    जिले में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 47 हजार 864 पर पहुंच चुका है़ वहीं 1,270 की अब तक मौत हुई है़ शनिवार, 28 मई को 359 ने कोरोना को मात दी़ अब तक कुल 43 हजार 750 लोग कोरोनामुक्त हुए है़ वर्तमान में 2,844 एक्टिव मरीजों पर इलाज शुरू है.