अमृत के कामों ने बढायी मुसिबत, दुर्गा मंडलों को उठानी पडी मुश्किले

Loading

वर्धा. पिछले कुछ दिनों से शहर में अमृत योजना अंतर्गत भूमीगत गडर योजना का काम धडल्ले से शुरु है़ परंतु कामों के दौरान लापरवाही बरती जाने से शहरवासी त्रस्त है़ शनिवार से शारदिय नवरात्र प्रारंभ हुआ है़ ऐसी स्थिति में शहर की लगभग सभी भितरी सडकों की खुदाई की गई़ बारिश के कारण सडकों पर फिसलन तैयार होने से दुर्गा मंडलों को प्रतिमा लाते समय काफी मुश्किलो का सामना करना पडा़ 

बता दे कि, शहर की भूमीगत गडर योजना शुरुवाती दिनों से ही विवादो में घिरी रही़ पाईपलाईन बिछाने के लिए अधिकांश सडकों की खुदाई की गई़ पाईप बिछाने के बाद भी सुचारु तरिके से मार्ग न बुझाए जाने से नागरिकों को परेशानियो का सामना करना पड रहा है़ अधिकांश सडकों की खुदाई होने से मट्टी व मलबा सर्वत्र बिखरा पडा है़ दूसरी ओर बारिश होने के कारण किचड से फिसलन तैयार हो गई है़ जिन सडको पर पाईप बिछाये गए, उन सडकों की मरम्मत नवरात्रि के पूर्व होनी चाहिए थी़ परंतु स्थिति जस के तस होने से शनिवार को दुर्गा मंडलों को काफी दिक्कते उठानी पडी़ विविध हिस्सो से वाहनों में दुर्गा प्रतिमा लाते समय भाविकों को परेशानियों का सामना करना पडा़ परिणावश नप प्रशासन के प्रति नागरिकों में असंतोष देखने मिला़