वंचित बहुजन आघाडी का डफली बजाओ आंदोलन

  • जिलाबंदी सहित स्वास्थ्य विषयक नियमों का पालन करनें की मांग

Loading

हिंगनघाट. कोरोना का प्रसार रोकने स्वास्थ्य विषयक सुरक्षा के नियमों का कडाई से पालन कर सभी व्यवहार सुचारु रुप से शुरु करने तथा जिलाबंदी हटाने की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी ने बुधवार को डफली बजाओ आंदोलन किया.

गत 25 मार्च से कोरोना का फैलाव रोकने हेतु देशभर में अनेक उपाययोजना की गई. सार्वजनिक यातायात बंद की गई. आफिस, दूकान, हॉटेल सहित सभी व्यवसाय पर निर्बंध लगाए गए. परंतु कोरोना का प्रसार नही रुका बल्कि बढता ही जा रहा है. कोरोना का प्रसार पैटर्न ध्यान में लेकर कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना में सुधारना करने की आवश्यकता है. गरीब व मजदूरों को रोजगार व आर्थिक मदद की जरुरत है.

इसके साथ ही बस सेवा व सार्वजनिक यातायात शुरु करने, गणपति उत्सव के लिए निजी बस यातायात की बुकींग शुरु करें, जिलाबंदी तुरंत हटाएं, आदी मांगो को लेकर वंचित बहुजन आघाडी हिंगनघाट विधानसभा नेता डा़ उमेश वावरे के नेतृत्व में डफली बजाकर आंदोलन किया गया. इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. आंदोलन में मनीष कांबले, शहर अध्यक्ष दिलीप कहूरके, शहर उपाध्यक्ष जीवन उरकुडे, महासचिव मायासिंह टाक, चारु आटे, कमलाकर मांडवकर, अशोक रामटेके, कुणाल वासेकर, विक्रांत भगत, विनोद गोडघाटे, हर्षल पाटील, पंकज भगत, राजेश खानकूरे, सुनिल डोगरे, पांडूरंग मुगले, सुहास जीवनकर, गोलू सोंगे, आकाश हेडाऊ, प्रदीप डोलस, विजय फूलझले, सुरेश लोखंडे, राजू लखकवार, बबनराव मून, प्रणय पाटील, नुतन राठोड, प्रमोद पाटील, दिक्षीत वाघमारे, धनराज मुडे, संतोष सहारे, राजू कांबले, अजय वावरे, आशिष पिल्लारे, गजानन राऊत, महेन्द्र वासेकर, व्यंकटेश झाडे, प्रमोद कोसरकर, अरूण मडावी, विशाल थुल, अजय डांगरे मौजूद थे.