सात दिनों के भितर ले निर्णय, विधायक केचे ने दिए निर्देश

  • आर्वी उपविभाग की जायजा बैठक

Loading

वर्धा. आर्वी उपविभाग अंतर्गत आनेवाले आर्वी, आष्टी व कारंजा तहसील की समस्याओं का जायजा लेने जिप सभागृह में बैठक बुलाई गई थी़ इसमें क्षेत्र के सरकारी जमीन पट्टो के संबंध में खामिया तलाश कर सात दिनों के भितर उचित निर्णय लेने के निर्देश विधायक दादाराव केचे ने अधिकारियों को दिए़ 

जायजा बैठक में विधायक दादाराव केचे, जि.प. अध्यक्षा सरिता गाखरे, जिलाधिकारी विवेक भीमनवार, सीईओ डा़ सचिन ओम्बासे, उपविभागीय अधिकारी, पुनर्वसन अधिकारी तथा आर्वी, आष्टी व कारंजा के तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे़ सरकारी जगह, वनविभाग की जगह पर रहनेवाले परिवारां को अधिकारिक तौर पर जमीन पट्टे न होने से उन्हें सरकारी योजना का लाभ  नहीं मिल पा रहा है़ बरसो से निवासीत इन परिवारों को खामिया दुरुस्त कर जमीन पट्टो का प्रकरण निपटाए, ऐसा विधायक केचे ने निर्देशित किया.

आर्वी तहसील के निम्म वर्धा प्रकल्प अंतर्गत पुनर्वसित गांवों को नागरी सुविधा, देखभाल दुरूस्ती के लिए प्राप्त 35 करोड का ऑडिट कर शेष निधी से गांव में जरुरी काम करें. टाऊन प्लानिंग न करते हुए गांव बसाये जाने से इन गांवों का टीपी करें. साथ ही ग्राम विकास विभाग के 11 जुलाई 2018 के निर्देशा नुसार प्रकल्प ग्रस्तों को प्राथमिकता से आवास प्रदान किये जाए, ऐसा भी विधायक केचे ने बैठक में कहा़ इसके अलावा महाराष्ट्र जिवन प्राधिकरण, लोकनिर्माण विभाग, जिला परिषद बांधकाम विभाग से जुडी शिकायतों पर भी ध्यान दिया गया़