File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. बडनेरा की और जा रही मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण मालगाड़ी बीच मार्ग में बंद होने से रेल यातायात अवरूद्ध हुई. जिससे विदर्भ एक्सप्रेस को वर्धा में करीब डेढ़ घंटे तक रोका गया. जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे के दरमियान कोयले से भरी मालगाड़ी वर्धा से बडनेरा की और रवाना हुई.

    दहेगांव रेलवे स्टेशन के पूर्व आंबोडा रेल गेट के पास मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण गाड़ी बीच में ही रूक गई. दरमियान शाम 6.20 बजे विदर्भ एक्सप्रेस वर्धा रेल स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर पहुंची. किंतु मालगाड़ी बीच मार्ग में बंद होने के कारण विदर्भ एक्सप्रेस का मार्ग अवरूद्ध होने के कारण वर्धा स्टेशन पर रोका गया.

    घटना की जानकारी वर्धा स्टेशन मास्तर के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. जिसके उपरांत वरिष्ठों के निर्देश पर एक घंटे के बाद वर्धा से दूसरा इंजन रवाना किया. समाचार लिखे जाने तक मालगाड़ी रवाना नही हुई थी.परिणामवश विदर्भ एक्सप्रेस को वर्धा में ही रोका गया था. मालगाड़ी में भरा कोयला गिला होने के कारण इंजिन पर लोड आने के कारण तकनीकी खराबी आयी. ऐसी जानकारी रेलवे के सूत्रों ने दी.