fir

  • नोडल अधिकारी निलंबीत

Loading

वर्धा. बाहरी जिले से आनेवालो को होम क्वारंटाईन किया जाता है़ मात्र प्रशासन के निर्देशो का उल्लंघन कर कुछ लोग बाहर घुमते पाये गए़ ऐसे आर्वी तथा वर्धा तहसील के 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे  प्रशासन ने 58 हजार रुपयों जुर्माना वसूला है़

जिले में कोरोना का संक्रमण बाहरी जिलो से आनेवाले नागरिकों के कारण बढ रहा है़  8 मई तक ग्रीन जोन में होनेवाला वर्धा जिला आज रेड जोन की ओर बढ रहा है़ परिणामवश हरकत में आते ही प्रशासन ने बाहरी क्षेत्र से आनेवालों के खिलाफ सख्त कमद उठाने शुरु कर दिए़ बाहरी व्यक्ती के संपुर्ण परिवार को होम क्वारंटाईन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी़ जिले में 37 हजार से अधिक व्यक्ती बाहर से पहुंचे है़  5 मई के बाद जिले में कोरोनाबाधितों की संख्या बढने से होम क्वारंटाईन के नियम तोडनेवालो के खिलाफ 10 हजार का जुर्माना ठोकने निर्देश जिलाधिकारी ने दिए़ साथ ही कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिये गए़ होम क्वारंटाईन नियमों का उल्लंघन करनेवाले 13 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है़ अकोला से पहुंची आर्वी पहुंची महिला सहित पुरे परिवार को क्वारंटाईन किया गया था़ बावजुद इसके पुरुष सदस्य बेकरी की दूकान चला रहा था़ परिणामवश 4 पर एफआईआर किया गया़ उनसे प्रत्येकी 10 हजार का जुर्माना वसूला गया़ दूसरी ओर सावंगी के एक दम्पती पर मामला दर्ज किया गया़ वर्धा तहसील के 14 नागरिक बाहर घुमते पाये गए़ इनमें से 9 के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे 18  हजार का जुर्माना वसूला गया़ आगामी दिनों में होम क्वारंटाईन नियम तोडनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी जिलाधिकारी विवेक भीमनवार दी है़

नोडल अधिकारी पर कार्रवाई
दूसरी ओर क्वारंटाईन परिवारों पर ध्यान रखने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ती की गई है़ सावंगी (मेघे) स्थित कोरोना बाधित महिला के परिवार का सदस्य बाहर घुमकर संक्रमण फैला रहा था़ इस प्रकरण में क्षेत्र के नोडल अधिकारी की लापरवाही उजागर हुई़ परिणामवश जिप में कार्यरत उक्त कर्मी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है़