tadas

  • सांसद तडस के प्रशासन को निर्देश

Loading

वर्धा. शहर के बजाज चौक स्थित रेलवे उडानपुल के कार्य को अनेक वर्षो की प्रतिक्षा के बाद वर्ष 2017 में केन्द्रीय मार्ग निधि योजना से प्रत्यक्ष काम को शुरुआत हुई. परंतु यह काम काफी संथगति से चलने से नागरिक त्रस्त है. काम में होनेवाले तकनीक बदलाव नप क्षेत्र का अतिक्रमण, रेलवे विभाग द्वारा अनेक बार होनेवाले बदलाव तथा सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग व रेलवे विभाग में समन्वय का अभाव होने से काम प्रभावित हुआ है. इस काम को गति देकर तुरंत पूर्ण करने निर्देश सांसद रामदास तडस ने दिये. इस संदर्भ में केन्द्रीय मार्ग यातायात मंत्री नितीन गडकरी तथा केन्द्रीय रेलवे मंत्री पियुष गोयल को पत्र भेजकर ध्यान देने की बिनती की.

शहर के बजाज चौक में रेलवे उडानपुल के कार्य का जायजा लेते समय सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग ने अबतक कुल 6 गाले पूर्ण किए. रिटेनिंग वॉल व पोच मार्ग का डामरीकरण किया है. 900 मीटर लंबा सीमेंट मार्ग फोरलेन डिवाडर सहित सीमेंट नाली की लंबाई 1000 मीटर, शास्त्री चौक से बजाज चौक के दरमियान मार्ग का सीमेंटीकरन का काम जारी होने की जानकारी दी गई. रेलवे की हद में आनेवाले पुल का डिझाईन रेल विभाग ने कोई भी समन्वय न रखते हुए परस्पर बदलने से काम में बाधा निर्माण हुई है. इस संबंध में तुरंत रेलवे विभाग को आवश्यक बदलाव भेजकर काम शुरु करने की जानकारी अधिकारियों ने सांसद तडस को दी. इस ओर केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी को ध्यान देने की बिनती सांसद तडस ने की.