corona

    Loading

    वर्धा. जिले में फरवरी से कोरोना मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी है़ जिले में कोरोना बाधितों का कुल आंकड़ा 22 हजार 993 पर पहुंच चुका है़ मार्च व अप्रैल माह के संक्रमित तथा मृत्यु के आंकड़े चौंकाने वाले है़ स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार जिले में 32 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी बढ़ रही हैं. इसके साथ जिले का मृत्यु अनुपात 1.72 फीसदी दर्ज किया गया है़ जिले में अब तक 502 कोरोनाग्रस्तों की मृत्यु हुई़ प्रतिदिन मृतकों की संख्या बढ़ने से प्रशासन सकते में आ गया है़ बता दें कि, राज्य में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है़ बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए़ परंतु उनके सभी उपाय विफल साबित हो रहे है़.

    हरसंभव प्रयास के बावजूद भी संक्रमित तथा मृतकों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यही स्थिति वर्धा जिले की बनी हुई है़ प्रशासन के अनुसार जिले में 12 अप्रैल तक 2 लाख 14 हजार 225 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई़ इसमें 2 लाख 14 हजार 205 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है़ अब तक कुल 1 लाख 89 हजार 558 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है़ वहीं कुल बाधितों का आंकड़ा 22 हजार 993 दर्ज किया गया़ वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है.

    2020 की तुलना में इस वर्ष ज्यादा पाजिटिव 

    पिछले चार माह में बड़ी संख्या में मरीज मिले है़ इसके साथ मार्च व अप्रैल में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है़  मार्च में कुल 102 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी़  वहीं अप्रैल के 12 दिनों में 58 की मौत हुई है़  जिले का मृत्यु अनुपात 1.72 फीसदी बताया जा रहा है. मृतकों का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय बना हुआ है़  वहीं कोरोना मरीज काफी गति से बढ़ते जा रहे है़ं  इसका डबलिंग रेट 32.30 फीसदी दर्ज किया गया है़  फिलहाल कोविड अस्पताल में बेड की मारामार चल रही है़  ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए चिकित्सकों की सलाह पर ही गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर अथवा आक्सीजन बेड उपलब्ध कराये जाएंगे़  जिन मरीजों पर घर में इलाज किया जा सकता है, ऐसे को घर भेजा जाएगा. 

    रिकवरी रेट 84.38 फीसदी

    दूसरी ओर जिले का रिकवरी रेट राहत देने वाला है़  12 अप्रैल तक जिले में कुल 19 हजार 676 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर लौटे है़  जिले का वर्तमान रिकवरी रेट 84.38 फीसदी बताया गया, जो राहतभरा है़  किन्तु संक्रमितों की बढ़ती संख्या सभी के लिए चिंता का विषय बनी है. 

    वर्धा व आर्वी में सर्वाधिक होम आइसोलेट

    जिले में वर्तमान में 3 हजार से अधिक एक्टिव मरीज है़  इनमें से 2336 मरीज होम आइसोलेशन में है़ वर्धा तहसील में 556, आर्वी में 556, हिंगनघाट 474, कारंजा में 206, सेलू 175, देवली 162, समुद्रपुर 136, आष्टी तहसील में 71 मरीज घरों में उपचार ले रहे है़ं  इसमें सर्वाधिक आइसोलेट मरीज वर्धा व आर्वी तहसील में है. 

    कोविड केयर सेंटर में 36 मरीज

    जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 6 कोविड केयर सेंटर तैयार किये गए़  इसमें वर्धा में 4, आर्वी में 1 व हिंगनघाट में 1 है़, जहां फिलहाल 36 कोरोना बाधितों पर इलाज शुरू है़  सभी कोविड केयर सेंटर में कुल 250 के करीब साधे बेड उपलब्ध है.