घरकुल की किश्त दें, अन्यथा सामुहिक आत्महत्या

  • घरकुल लाभार्थियों का जिलाधिकारी को निवेदन

Loading

देवली. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत परिसर में घरकुल का निर्माणकार्य जारी है. परंतु लाभार्थियों को निधि नही मिलने से काम रुका हुआ है. जिस कारण तुरंत शेष किश्त दें, अन्यथा सामुहिक आत्महत्या करने की चेतावनी घरकुल लाभार्थियों ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दी है.  

अनेकों ने कर्ज निकालकर घरकुल का काम किया है. परंतु आगे की किश्त नही मिलने से लाभार्थियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है. फिलहाल बारिश के दिन होकर अधुरे निर्माणकार्य से संकट का सामना करना पड रहा है. घरकुल लाभार्थी मनोहर पचारे के घर का निर्माणकार्य अधर में है. परंतु शेष निधि नही मिलने से अधर में काम अटका हुआ है. शेष 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि तुरंत दें, अन्यथा परिवार समेत सामुहिक आत्महत्या करने की चेतावनी प्रशासन को दी है. इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते वक्त अंजना पचारे, प्रवीण पचारे, विशाल पचारे, गौतम पोपटकर, कृष्णकांत शेंडे, प्रवीण कात्रे व घरकुल लाभार्थी मौजूद थे.