पीएम बीमा योजना अंतर्गत किसानों को तुरंत मदद दें

  • सांसद तडस की केन्द्रीय कृषिराज्य मंत्री से मांग

Loading

वर्धा. इस वर्ष अतिवृष्टि व फसलों पर विविध रोगों के प्रादुर्भाव से सोयाबीन व कपास उत्पादन किसान संकट में पड गए है. परंतु राज्य सरकार इस ओर पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है. ऐसी स्थिति में किसानों को पीएम बीमा योजना अंतर्गत तुरंत मदद दें, ऐसी मांग सांसद रामदास तडस ने केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलास चौधरी से की.

सांसद तडस ने कृषि भवन दिल्ली में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी से मुलाकात की. उक्त समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य को गति देने जिलाधिकारी को दिशानिर्देश दें तथा बीमा कंपनियां भी गंभीरता से ध्यान देकर किसानों को मदद करें, ऐसा ज्ञापन सौंपा. राज्य सरकार से संबंधित प्रस्ताव अथवा रिपोर्ट केन्द्र सरकार की ओर भेजना अनिवार्य है. परंतु राज्य सरकार ने अबतक संबंधित रिपोर्ट नही भेजने की चौकानेवाली जानकारी केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने दी.