wardha stadium

  • नही सुधरे जिला क्रीडा संकुल के हालात, बढ रहा विवाद, शिवा संगठन ने की कार्रवाई की मांग

Loading

वर्धा. शहर के डा़ बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा समीप क्रीडा संकुल के हालात सुधरने का नाम ही नही ले रहे है. इससे पूर्व पुलिस भर्ती के लिए आनेवाले टीमों द्वारा विवाद करने का मामला सामने आया था. परंतु अब हद पार करते हुए पुलिस भर्ती की प्रैक्टीस करनेवालो ने महिला सहित अन्य लोगों से असभ्य व अपमानजनक बर्ताव करने की शिकायतें बढ गई है. इस ओर तुरंत संबंधितो को ध्यान देकर उचित कार्रवाई करने की मांग शिवा संगठन ने जिला क्रीडा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है.

शहर के क्रीडा संकुल में शहर के अनेक नागरिक गत अनेक वर्षो से सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आते है. जिसमें युवा वर्ग, वृद्धों का भी समावेश होता है. उसी तरह विविध खेलों की प्रैक्टीस करनेवाले खिलाडी भी ग्राऊंड पर आते है. विशेष बात यह है कि, क्रीडा अधिकारी द्वारा कोई भी शुल्क वसुला नही जाता. परंतु वही दूसरी ओर स्टेडियम में परेड या प्रैक्टीस करने के लिए आनेवाले अकादमी के युवकों ने नियमित रुप से आनेवाले लोगों के साथ असभ्य व अपमानजनक बर्ताव शुरु किया है. कई बार विवाद तक होते है. महिला व युवतियों को परेड करनेवाले युवकों से काफी परेशानी हो रही है. साथ ही स्टेडियम पर भीड बढने से कोरोना संक्रमण का भी डर बना हुआ है. जिस कारण स्टेडियम में अनेवालों को एक विशेष टाईमटेबल दें, जिससे भीड ना हो. साथ ही शांति भी बनी रहे. साथ ही लोगों से अपमानजनक बर्ताव करनेवालों पर कार्रवाई की मांग भी शिवा संगठन के सुरेश पट्टेवार ने की है.