monsoon
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में अब तक औसत 10.49 मिमी बारिश दर्ज की गई़ रोहिनी नक्षत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों ने राहत व्यक्त की है़ इस बार मानसून के भी समय पर आने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है़ परिणामवश किसान खरीफ की तैयारी में जूट गया है़ बीज, खाद की खरिदारी किसानों ने शुरू कर दी है.

    दो दिन पहले जिले में अच्छी बारिश हुई़ अब तक जिले में अब तक औसत 10.49 मिली बारिश दर्ज की गई़ वर्धा तहसील में 8.71 मिमी, सेलू 9.60 मिमी, देवली में 17.43, हिंगनघाट में 23.75, समुद्रपुर 9.20, आर्वी 10.30, आष्टी में 4.93 मिमी बारिश दर्ज हुई़ गुरुवार को दिनभर आकाश में बादल छाये रहे.