court send Anil Deshmukh to ED custody till November 15
File Photo

  • जिलाधिकारी व एसपी से करेंगे बैठक, पुलिस यंत्रणा जुटी तैयारी में, कोरोना स्थिति व कानुन व्यवस्था का लेगे जायजा

Loading

वर्धा. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख शनिवार, 6 जुन को वर्धा दौरे पर होने की विश्वसनीय जानकारी है. चंद्रपुर से देर शाम को उनका काफिला वर्धा पहुंचेगा. पश्चात जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक लेगे. इसमें वर्तमान स्थिति तथा कानून व्यवस्था का वें जायजा लेंगे. गृहमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए जिले की पुलिस यंत्रणा काम पर लगी है.

बता दे कि, सुबह 9.30 बजे गृहमंत्री अनील देशमुख नागपुर उनके श्रध्दा निवासस्थान से वरोरा होते हुए चंद्रपुर प्रयाण करेंगे. दोपहर 12 बजे चंद्रपुर के विश्रामगृह में उनका आगमन होगा. दोपहर 12.30 बजे यहां वें बैठक लेगे. विविध महत्वपूर्ण काम निपटाने के बाद दोपहर 3.30 बजे मंत्री देशमुख चंद्रपुर से जाम, हिंगनघाट होते हुए वर्धा की ओर प्रयाण करेंगे. शाम 5.30 बजे दौरान वें स्थानीय विश्रामगृह में पहुंचेगे. जहां पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से मिलने की संभावना है.

शाम 6.30 बजे कोरोना विषाणू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान स्थिति व कानून व्यवस्था का जायजा लेगे. इस प्रसंग पर वें जिलाधिकारी विवेक भीमनवार व पुलिस अधीक्षक डा. बसवराज तेली से चर्चा करेंगे. पश्चात संभवता वें 7.30 बजे दौरान पत्रकारो से भी वार्तालाप कर सकते है, ऐसी जानकारी है.रात्रि 8 बजे के बाद गृहमंत्री का काफिला नागपुर की ओर रवाना होंगा. कोरोना स्थिति के दौरान गृहमंत्री अनील देशमुख पहली बार जिले में आ रहे है. फलस्वरुप पुलिस विभाग की सभी यंत्रणा उनके दौरे को लेकर काम में जुटी है.