Wardha Corona: One month baby also turned positive

  • मॉं व बच्चे पर सेवाग्राम में उपचार शुरू, अकोला से आयी थी प्रसुता आर्वी में,शनिवार की सुबह हुई पुष्टी

Loading

वर्धा. अकोला से पहुंची प्रसुता कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उसका एक माह का शिशु भी पॉजीटिव आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 पर जा पहुंची है.शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाच मरिजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.बता दे कि, आर्वी निवासी युवती का विवाह अकोला निवासी युवक के साथ हुआ था. हालं ही 24 वर्षीय विवाहिता ने शिशु को अकोला में जन्म दिया था.

करीब एक माह बाद  प्रसुता अकोला से आर्वी अपने मयके 24 मई को आयी थी. विवाहिता को छोडने के उपरांत पती व कारचालक अकोला लौट गए. इसके उपरांत महिला को होम क्वारंटाईन किया गया था. दौरान उसकी तबियत बिगडने से उसके स्वॅब जांच के लिए भेजे थे. 27 मई की रात्रि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिशु समेत उसे  सेवाग्राम अस्पताल में से उपचारार्थ दाखील किया गया. 1 माह के शिशु सहित 5 लोगों के स्वॅब जांच के लिए भेज दिये गए. जिसमें से शिशु की रिपोर्ट शनिवारी की सुबह स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई. वहीं दूसरी और महिला एक माह की प्रसुता होने से शिशु को उसके साथ रखने संदर्भ में स्वास्थ्य प्रशासन ने डब्ल्यूएचओ के गाइडलाईन का मार्गदर्शन लिया था. उचित दिशानिर्देश के अनुसार माँ व शिशु को एक साथ एक ही कक्ष में रखा गया है. जच्चा व बच्चा की हालत स्वस्थ होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.