asawari-deshmukh

  • अन्नासाहब पाटील आर्थिक मागास विकास महामंडल की बैठक, संचालिका देशमुख ने किया आहवान

Loading

वर्धा. अन्नासाहब पाटील आर्थिक पिछडा विकास महामंडल की बैठक का आयोजन हाल ही में किया गया. जिसमें संचालिक आसावरी देशमुख ने चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर मराठा समाज के अधिक से अधिक परिवारों को लाभ लेने का आहवान किया.

बैठक में वैयक्तिक कर्ज ब्याज परतावा योजना, गुट कर्ज ब्याज परतावा योजना, गट प्रकल्प कर्ज योजना की जानकारी तथा ऑनलाइन पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई. साथ ही सीजीटीएमएसई अंतर्गत महामंडल गैरंटी लेकर बैंक से कर्ज प्रकरण करने संबंधित समस्याओं का निराकरण किया. जिले के मराठा समाज के अधिक से अधिक परिवारों को महामंडल की योजनाओं का लाभ मिले, इस उद्देश्य से कार्यशाला लेना, योजनाओं संबंधित मार्गदर्शन, वाट्सएप के माध्यम से महामंडल से जोडने का काम किया जा रहा है.

बैठक में अखिल भारतीय मराठा महासंघ के जिलाध्यक्ष दीपकराव कदम, उपाध्यक्ष चंद्रकांत पवार, मराठा क्रांति मोर्चा के समन्वयक संदीप भांडवलकर, क्षत्रिय मराठा परिषद के सचिव नितीन शिंदे, युवक अध्यक्ष अर्चित निगडे, महिला अध्यक्षा रोहिणी बाबर, शीतल डोंगरे, अरून जगताप, पुखराज मापारी, अमोल जगदले, अजय मापारी, दिलीप रहाटे, दिलीप चव्हाण, सहायक आयुक्त ज्ञा.मा.गोस्वामी, जिला कौशल्य विकास अधिकारी सुरेश गणराज, ठाकूर, श्री.मु.वाघुले, नेहा डहाके, शीतल खुणे उपस्थित थे.