51,514 MT of fertilizer available, adequate supply of fertilizer for farmers

Loading

वाशिम. कोराना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले दो माह से चल रहे लाकडाउन के कारण खाद की किल्लत निर्माण हो गई थी़ लेकिन अब यह समस्या हल हो गई है. 56,290 मे़ टन खाद में से 27 मई तक 51,514 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध हो गया है़ यह नियोजित लक्ष्य की तुलना में 91. 52 प्रश है़ इस संदर्भ में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार ने बताया कि, पिछले छह माह से वाशिम को अपेक्षित खाद मिलना संभव नहीं हुआ था़ निर्माण हुई समस्या हल करने के लिए किए गए प्रयास सफल हुए हैं. वाशिम जिले के किसानों के लिए खाद की प्रर्याप्त आपूर्ति हुई है़ लेकिन इसमें 79,350 क्विं. बीजों का लक्ष्य होते हुए अभी 39,055 क्विंटल ही बीज उपलब्ध हुआ है़ इसका प्रतिशत 49.22 है़ जिले के 80 प्रतिशत किसान घर के ही बीजों का उपयोग करते हैं इसलिए बीजों की समस्या नहीं होगी ऐसी संभावना जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी ने व्यक्त की है.