वाशिम में 6 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 588 मरीजों की वृध्दि

    Loading

    •  582 मरीजों की डिस्चार्ज 

    वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में तेजी से वृध्दि हो रही है़  जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार 13 मई को प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 6 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 588 मरीजों की वृध्दि तथा 582 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    संक्रमित मरीजों में वाशिम, मानोरा, रिसोड, मालेगांव, मंगरुलपीर, कारंजा शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 34,029 तक पहुंच गई है.

    6 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 6 मरीजों की मौत होने का दर्ज हुआ है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 354 मरीजों की मौत हो गई है.

    582 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 582 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 29,357 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    4,317 मरीजों पर उपचार जारी 

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 34,029 तक पहुंच गई है. जिसमें से 29,357 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 354 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 4,317 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़