Indian railway
File Pic

    Loading

    • सप्ताह में 6 दिन दौड़ेगी डेमू पैसेंजर ट्रेन

    वाशिम. आगामी 19 जुलाई से पूर्णा-वाशिम-अकोला-अकोट मार्ग पर डेमू पैसेंजर ट्रेन शुरू हो रही है़  जिससे जिले के रेलयात्रियों के लिए सुविधा होगी़  कोरोना संक्रमण के चलते विगत डेढ़ साल से अकोला-पूर्णा मार्ग पर की पैसेंजर ट्रेने बंद हो गई थी़  अकोला –वाशिम –हिंगोली – पूर्णा इस मार्ग के नागरिकों के लिए यह मार्ग सुविधाजनक है. विगत अनेक महीने से इस मार्ग की पैसेंजर ट्रेने शुरू होने के लिए क्षेत्र के नागरिक प्रतीक्षा कर रहे थे.

    इस दौरान अभी 19 जुलाई से इस मार्ग पर पूर्णा से अकोट तक डेमू पैसेंजर ट्रेन शुरू होने की जानकारी गुरुमुखसिंग गुलाटी ने दी है़  इस में ट्रेन क्रमांक 57582  पूर्णा-अकोट डेमू पैसेंजर शुरू की जा रही है़  यह ट्रेन पूर्णा से सुबह 7 बजे निकल कर अकोट में दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी़  तो वापस लौटने में 19 जुलाई को यह ट्रेन क्रमांक 57539 अकोट-पूर्णा डेमू पैसेंजर अकोट से दोपहर 2 बजे निकलकर पूर्णा में रात 8:30 बजे पहुंचेगी. 

    सप्ताह में छह दिन ही दौड़ेगी 

    अकोट रेलवे स्टेशन से अकोला-वाशिम-हिंगोली मार्ग से पूर्णा के लिए व पूर्णा से अकोट यह डेमू पैसेंजर प्रस्तावित ट्रेन सप्ताह में 6 बार दौड़ेगी़.